
डीएम की अध्यक्षता में हुई जल जीवन मिशन योजनाओं की समीक्षा बैठक,पाइपलाइन कार्यों के सत्यापन के निर्देश
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जल जीवन मिशन के तहत जनपद में संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और प्रगति पर कार्यों को गति देने के निर्देश दिए गए।
अधिशासी अभियंता, उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) ने बताया कि जल जीवन मिशन के फेज-2 और फेज-3 के तहत जनपद में कुल 453 ग्रामीण पेयजल योजनाएं संचालित हैं, जिनसे 687 ग्राम पंचायतों के 904 राजस्व गांवों में कुल 3,34,718 घरों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराना प्रस्तावित है। अब तक 84 ग्राम पंचायतों में कार्य पूर्ण हो चुका है जबकि शेष योजनाएं प्रगति पर हैं। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि 453 योजनाओं में से 103 विद्युत आधारित हैं, जिनमें मात्र 20 योजनाओं में विद्युत संयोजन कार्य पूर्ण हुआ है। इसपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर शीघ्र कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने पाइपलाइन बिछाने हेतु खोदी गई सड़कों की मरम्मत के सत्यापन के लिए टीम गठित करने और सभी कार्यों की गुणवत्ता का onsite सत्यापन कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि कुल 6448 किमी वितरण प्रणाली बिछाने का लक्ष्य है, जिसमें से 6252 किमी कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 196 किमी कार्य विभिन्न प्रशासनिक कारणों से लंबित हैं। डीएम ने ऐसे मामलों में लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस समीक्षा बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर, कार्यदायी संस्था एनसीसी लिमिटेड के प्रतिनिधि, डीपीएमयू और टीपीआईए के प्रतिनिधि मौजूद रहे।