
संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक हैं वीरांगना फूलन देवी : ई.सरवन निषाद
रवि गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज़
गोरखपुर।पूर्व सांसद वीरांगना फुलन देवी का पुण्यतिथि शुक्रवार को पादरी बाजार स्थित निषाद पार्टी कार्यालय में मनाया गया जिसमें कार्यकर्ताओं और नेताओं ने 24वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। विधायक ई. सरवन निषाद ने कहा कि फूलन देवी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि पितृसत्ता, जातीय भेदभाव और सामाजिक शोषण के खिलाफ एक आंदोलन थीं। उन्होंने भारत की महिलाओं को यह दिखाया कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने और बदलाव लाने की ताकत उनमें भी है। उनका जीवन आज भी उन लाखों वंचितों और महिलाओं के लिए उम्मीद और संघर्ष नारी अस्मिता का प्रतीक ही नहीं बल्कि अन्याय, अत्याचार, शोषण,दमन के खिलाफ सशस्त्र आवाज उठाकर अत्याचारियों का पूर्णतया सफाया करने वाली सशक्त महिला थी। उनका जीवन हमें सदैव एक ऐसी शक्ति का आभास करता है, जिसकी वर्तमान में आवश्यकता है। निषाद पार्टी समय-समय पर फूलन देवी जी पर आयोजित कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं ।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी महेंद्र निषाद , ज़िलाध्यक्ष जगदीश निषाद , युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष सूरज निषाद , महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती निषाद , जिलापंचायत सदस्य धीरज निषाद , रोहित निषाद गूंजा निषाद , दिपक निषाद , मोहित निषाद सहित अन्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी मौजूद रहे ।