
खलिहान की भूमि से तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चला कर हटाया अतिक्रमण
लोकायुक्त न्यूज
तरयासुजान, कुशीनगर। जनपद के सेवरही विकास खण्ड के ग्राम तरयालच्छीराम पश्चिम टोला में खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए घरों पर सोमवार दोपहर में प्रशासन ने बुलडोजर चला कर कब्जा हटवाया। उल्लेखनीय है कि ग्रामवासी अरुण श्रीवास्तव ने आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत किया था और बताया था कि गांव की सार्वजनिक खलिहान की भूमि पर स्थानीय निवासी भीम गुप्ता द्वारा अवैध रूप से दो डिसमिल जमीन कब्जा किया है और पक्का नींव चला कर मकान बना रहा है। जिसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई किया गया।
मौके पर कानूनगो हरेंद्र प्रसाद, लेखपाल अशोक वर्मा, संजय कुमार,रविकांत कुमार, सतीश कुमार सिंह, शैलेंद्र पांडेय व कांस्टेबल राहुल गुप्ता और रंजीत कुमार तरया सुजान पुलिस टीम मौके पर मौजूद रहे।