
कुशीनगर में ’71-71 लाला गैंग’ के 12 सदस्य गिरफ्तार,अवैध असलहा और मोबाइल बरामद
सोशल मीडिया पर वायरल भड़काऊ पोस्ट और हथियारों के प्रदर्शन से मचाया था खौफ
लोकयुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र में सक्रिय कुख्यात ’71-71 लाला गैंग’ के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के प्रदर्शन, भड़काऊ पोस्ट और धमकियों से चर्चा में आए इस गैंग के 12 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर गठित विशेष पुलिस टीमों ने सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘71-71 लाला गैंग’ नाम से बना एकाउंट लंबे समय से अवैध असलहों और धमकी भरे पोस्ट वायरल कर रहा था। इसको लेकर थाना कोतवाली हाटा में मुकदमा संख्या 426/2025 दर्ज किया गया था।
सोमवार को थाना कोतवाली हाटा व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम छपरा भगत कट के पूरब चकनरायनपुर प्राथमिक विद्यालय के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवक कसया की ओर से आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश अरबाज अली, जुबेर उर्फ जुबेर लाला और अफरोज खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में तीनों ने अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर 9 अन्य अभियुक्त आकिब खान,मोहम्मद हसन,रफीउल्ला खान,कलीम खान,सेराज अली,रवि बर्नवाल,इरफान आलम,इमरान खान,अनवर अली को भी गिरफ्तार कर लिया। इनसे बरामद सामग्री में तीन .315 बोर के तमंचे, तीन जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक बाइक, दस मोबाइल फोन और 260 रुपये नकद शामिल हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान, स्वाट प्रभारी आशुतोष सिंह, उपनिरीक्षक संतराज यादव, अतुल तिवारी, इन्द्रभान, गजानन पाठक सहित कुल 17 पुलिसकर्मी शामिल रहे।