
स्व.श्रीराम तिवारी स्मृति द्वार का कुशीनगर विधायक ने किया उद्घाटन
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। जनपद के दुदही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सरगटीया करन पट्टी में शनिवार को सेवरही मुख्य मार्ग पर स्व. श्रीराम तिवारी स्मृति द्वार का उद्घाटन कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने किया। बता दे कि शनिवार को स्व. श्रीराम तिवारी स्मृति द्वार का उद्घाटन करने पहुंचे कुशीनगर विधायक पीएन पाठक का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर स्वागत किया तथा श्री पाठक ने मंत्रोच्चारण के बाद फीता काट कर उद्घाटन किया। वही भाजपा नेता विजय राय का भी स्वागत ग्राम प्रधान धनंजय तिवारी के साथ कार्यकर्ताओं ने किया। वही ग्राम प्रधान धनंजय तिवारी ने अपने ग्राम सभा में हुए विकाश कार्यों को जनता के सामने गिनाया और कहा कि सरकार के सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को ग्राम प्रधान ने आभार जताया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री पाठक ने कहा कराए गए विकाश कार्यों को सराहा और आगे भी विकाश के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि विजय राय ने भूमिहीन ग्रामीणों को पट्टा का कागज भी वितरण किया,तथा विशिष्ट अतिथि विजय कुमार राय भी संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए। लोगों को बताया और मोदी ,योगी के सरकार को सराहा। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख धनंजय तिवारी ,मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह,मार्कण्डेय शर्मा,रमेश ब्याहुत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।