
कुशीनगर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,गले पर मिले रस्सी के निशान, जांच में जुटी पुलिस
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। पड़रौना नगर के दरबार रोड क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान सासामुसा (बिहार) निवासी 28 वर्षीय महिला के रूप में हुई है, जिसकी शादी नगर के दरबार रोड निवासी नवीन सोनी से हुई थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पति उसे इलाज के लिए कुशीनगर मेडिकल कॉलेज लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पडरौना कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्राथमिक जांच में महिला के गले पर रस्सी के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या अथवा गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।