
कुशीनगर में आबादी की जमीन पर नाम चढ़ाने के एवज में रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ पकड़ा
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने पडरौना तहसील में तैनात लेखपाल विनय कुमार सिंह को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बुधवार 16 जुलाई 2025 को शाम 4:35 बजे की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेखपाल विनय सिंह पुत्र नन्द किशोर सिंह, निवासी मटिहिनियां खुर्द, पोस्ट पकड़ी बुजुर्ग, तहसील पडरौना को शिकायतकर्ता आकाश कुमार पुत्र हरेन्द्र कुमार, निवासी मडार विंदवलिया, थाना नेबुआ नौरंगिया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पकड़ा गया। आरोप है कि लेखपाल आबादी की भूमि पर नाम चढ़ाने के एवज में ₹10,000 की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत की पुष्टि होने पर गोरखपुर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर आरोपी को पकड़ी बुजुर्ग के फत्तेगंज बाजार स्थित एक स्थान पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे थाना नेबुआ नौरंगिया लाया गया, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जीरो FIR संख्या 01/2025 पंजीकृत की गई। इस कारवाई के बाद क्षेत्रीय राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।