
कुशीनगर में श्रद्धालुओं से भरी टेम्पू पलटी, आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल, चार की हालत नाज़ुक
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के बरवा महादेवा गांव से जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओं की टेम्पो सोमवार दोपहर नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौराहे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से टेम्पो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बरवा महादेवा गांव के श्रद्धालु पनियहवा स्थित नारायणी नदी से जलाभिषेक हेतु जल भरकर टेम्पो से वापस लौट रहे थे। पडरौना-पनियहवा मार्ग पर लक्ष्मीपुर चौराहे के पास सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेम्पो असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में टेम्पो सवार सिंटू (21), शेषनाथ (19), गोलू (15), चंद्रपाल (30), तासी (70), अंकुश (15) तथा बाइक सवार खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी चक्रपाल और जोशी घायल हो गए। कुछ लोगों के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को सिर, पीठ व शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना मिलते ही नेबुआ नौरंगिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से नेबुआ नौरंगिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा बाइक सवार की पहचान की जा रही है। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर जलाभिषेक से लौटते समय हुए इस हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।