
कुशीनगर में मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की टूटी पटरी, सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न,राहत बचाव कार्य जारी
लोकायुक्त न्यूज
नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के खैरटिया गांव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी रविवार देर रात अचानक टूट गई। इससे नहर का तेज बहाव खेतों में घुस गया, जिससे खैरटिया और नंदन छपरा गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। पानी का बहाव तेजी से रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ने लगा, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और गांव में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
इसके बाद उप जिलाधिकारी पडरौना, तहसीलदार अभिषेक मिश्र, नायब तहसीलदार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का निरीक्षण किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए सिंचाई विभाग से समन्वय कर नहर के फाटक को तत्काल बंद कराया, जिससे पानी का प्रवाह रोका जा सका। साथ ही एक्सईएन सिंचाई एवं बाढ़ खंड की देखरेख में टूटे हुए स्थान पर बोल्डर डालकर मरम्मत कार्य शुरू कराया गया।
उप जिलाधिकारी पडरौना ने बताया कि नहर से पानी का बहाव पूरी तरह रोक दिया गया है और टूटे हुए हिस्से की मरम्मत तेजी से की जा रही है। प्रशासन ने प्रभावित मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है और ग्रामीणों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कराई गई है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहकर हालात की निगरानी कर रहे हैं, और राहत बचाव कार्य जारी है।
मिट्टी भराई कार्य जारी।