
प्रधानाध्यापकों पर मध्यान्ह भोजन में अनियमितता का आरोप, कार्रवाई से कतरा रहा विभाग
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के सेवरही विकास खंड के ग्राम सभा माल्हो स्थित प्राथमिक विद्यालय सिसवां बुजुर्ग और प्राथमिक विद्यालय तुलसी पट्टी में मध्यान्ह भोजन योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने शासनादेशों की अवहेलना करते हुए मध्यान्ह भोजन खाते से ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर के बिना धन का संचालन किया। ग्राम प्रधान किसनावती देवी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर व समाधान दिवस तमकुहीराज को सौंपे गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि शासनादेश दिनांक 21 सितंबर 2021 के अनुसार मध्यान्ह भोजन खाते का संचालन प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान के संयुक्त हस्ताक्षर से होना अनिवार्य था। इसके बावजूद सिसवां बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र सिंह और तुलसी पट्टी के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र मौर्य ने इस नियम की अनदेखी कर मनमाने ढंग से धन का उपयोग किया। प्रधान प्रतिनिधि शंभू यादव ने बताया कि विभाग ने मामले में पारदर्शी जांच करने के बजाय संबंधित शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया, जो खुद में सवाल खड़े करता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी से सीधे मिलकर शिकायत दी गई थी, जिस पर बीईओ फाजिलनगर को जांच अधिकारी नामित किया गया। लेकिन जांच अधिकारी ने शिकायतकर्ता से मुलाकात किए बिना ही रिपोर्ट तैयार कर केवल औपचारिकता निभा दी। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि जब विभाग स्वयं अपने आदेशों का पालन नहीं कर रहा, तो भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा। लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।