
जनता की सुरक्षा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता:हर्षवर्धन सिंह
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के पडरौना कोतवाली में नवागत प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और जन सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और पुलिस बल को हर हाल में मुस्तैद रहना होगा। कोतवाल श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखना प्राथमिकता होगी। बीट सिपाहियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सतत गश्त करें, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। बैंक, प्रमुख चौराहों और रात्रिकालीन ड्यूटी पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए। श्रावण मास को देखते हुए उन्होंने त्योहारों के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही और कहा कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कोतवाल ने आम जनता से अपील की कि यदि कोई फरियाद है तो वह सीधे उनसे संपर्क करें। सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी मामले में लापरवाही पाई गई तो संबंधित कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे कहा कि पुलिस की छवि जनता के भरोसे से बनती है, इसलिए हर पुलिसकर्मी का दायित्व है कि वह ईमानदारी और तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।