
कुशीनगर में धूमधाम से मनाई गई इंजीनियर मनोज सिंह का जन्मदिन
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के सदर ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि व वार्ड नंबर 55 से जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर मनोज सिंह का जन्मदिन शनिवार को उत्साहपूर्वक और भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों ने केक काटकर और मिठाई खिलाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश गुप्ता (बंगाली पट्टी) द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। श्री सिंह समाजसेवा और युवाओं के प्रोत्साहन के लिए हमेशा अग्रणी रहे हैं। वे बीते दो दशकों से सदर ब्लॉक पडरौना के प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में सक्रिय हैं और वर्तमान में वार्ड संख्या 55 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में जनता की सेवा कर रहे हैं। उनके सरल स्वभाव, मिलनसारिता और जनहित के प्रति समर्पण ने उन्हें क्षेत्र में एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित कर दिया है।
इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि युवाओं की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक है। “जितना अधिक युवा नेतृत्व उभरेगा, समाज और राष्ट्र उतनी ही तेजी से प्रगति करेगा। मेरा सदैव प्रयास रहेगा कि युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें मुख्यधारा में लाया जाए, जिसे क्षेत्र सहित देश का विकास हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील श्रीवास्तव (पूर्व प्रधान), विद्यासागर प्रधान, पत्रकार साजिद अंसारी, प्रधान लाल बाबू कुशवाहा, मास्टर मुकेश मिश्रा, गेना उपाध्याय (प्रबंधक, सीएमडी पब्लिक स्कूल) तूफानी गुप्ता, हाफिज आफताब आलम,धनंजय गुप्ता, अजय गुप्ता, दीनदयाल सिंह, बंगाली पट्टी के कोटेदार दीपक सिंह, मुरारी कुशवाहा, नीरज सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान राजेश चौबे सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी और स्थानीय लोग शामिल रहे। अंत में श्री सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के प्रति उनका समर्पण और सेवा भाव निरंतर जारी रहेगा।