
यूरिया की कालाबाजारी पर शिकंजा कसने में जुटे कृषि मंत्री,खाद दुकानों का किया औचक निरीक्षण
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को हाटा नगर में खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य यूरिया की उपलब्धता की वास्तविक स्थिति जानना और यह सुनिश्चित करना था कि किसानों को यूरिया सरकारी निर्धारित दर पर ही मिल रहा है या नहीं। शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे कृषि मंत्री श्री शाही नगर के जायसवाल फर्टिलाइजर व श्री देवेश सीड्स कम्पनी पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, थोक बिक्री रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। किसी प्रकार की अनियमितता सामने नहीं आई।खास बात यह रही कि मंत्री ने दुकानों से खाद खरीदने वाले किसानों से खुद फोन पर बात कर यह जानकारी ली कि उन्हें यूरिया कितने दाम पर मिली। किसानों ने बताया कि उन्हें यूरिया ₹266.50 प्रति बोरी के सरकारी मूल्य पर ही उपलब्ध कराई गई है। इस पर मंत्री ने संतोष जाहिर किया।
कृषि मंत्री ने मौके पर उपस्थित कृषि अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर यूरिया बेचते हुए पाया जाए, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इसको लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका सिंह, डीडी कृषि अतरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह सहित कृषि विभाग व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।