
कुशीनगर में बेटियों ने इमामे हुसैन की याद में निकाला जुलूस,अमन-ओ-शांति का दिया संदेश
बैलिस्टर तिवारी/लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। मोहर्रम के अवसर पर कुशीनगर जिले के कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बांसी चौ
की अंतर्गत करमहवा गांव में रविवार को इमामे हुसैन की याद में जुलूस निकाला गया। इस जुलूस की सबसे खास तस्वीर उस समय सामने आई जब गांव की बेटियों ने आगे बढ़कर इमामे हुसैन की शहादत को याद करते हुए हाथों में अलम (झंडा) लेकर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस में भाग लिया। महिलाओं और युवतियों की यह भागीदारी न सिर्फ सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बनी बल्कि उन्होंने यह संदेश भी दिया कि इमामे हुसैन की कुर्बानी आज भी इंसानियत के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है। बेटियों ने कहा कि दुनिया में चाहे जितनी भी मुश्किलें आएं, इमामे हुसैन की याद और उनका पैगाम हमेशा जिंदा रहेगा। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की निगरानी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। क्षेत्र में मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। इस अवसर पर गांव में आपसी भाईचारे और अमन-चैन का माहौल देखने को मिला।