
कर्बला में सुपुर्द-ए-ख़ाक हुए ताजिए, पूर्व राज्य मंत्री जावेद इकबाल व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललन यादव ने लिया ताजिएदारों का हालचाल
लोकायुक्त संवाद
कुशीनगर। मोहर्रम की दसवीं पर रविवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गमगीन माहौल में ताजिया जुलूस निकाला गया। ‘या हुसैन’ और ‘इस्लाम हमारा सच्चा है’ की सदाओं के बीच अकीदतमंदों ने सीने पर मातम करते हुए ताजियों के साथ जुलूस में शिरकत की। ताजिया जुलूस देर शाम कर्बला पहुंचा, जहां उन्हें पूरी अकीदत के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया।पडरौना क्षेत्र के जंगल शाहपुर स्थित कर्बला में बसहिया, सिधुआ स्थान, हिरनाहा, कटनवार, बंगाली पट्टी, बिशुनपुरा सहित कई गांवों के ताजिए पहुंचे। ताजिएदारों ने फातिहा पढ़कर ताजियों को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया। इस दौरान कर्बला मैदान में श्रद्धा, शांति और भाईचारे का अनुपम दृश्य देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवं समाजवादी पार्टी नेता जावेद इकबाल और जंगल शाहपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ललन यादव भी कर्बला पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद ताजिएदारों से हालचाल जाना और त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। बसहिया बनवीरपुर के समाजसेवी शफीक अहमद, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी हसन अख्तर समेत अन्य गणमान्यजन भी इस मौके पर उपस्थित रहे। प्रशासनिक व्यवस्था और आमजन के सहयोग से मोहर्रम का यह पर्व पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।