
कुशीनगर का रंजन कुमार फर्जी एनएसजी कमांडो बनकर कर रहा था फर्जीवाड़ा,लखनऊ में गिरफ्तार

लोकायुक्त न्यूज
लखनऊ/कुशीनगर। कुशीनगर जिले के तरया सुजान क्षेत्र निवासी एक युवक ने एनएसजी कमांडो बनकर पूरे उत्तर प्रदेश में फर्जीवाड़ा कर रहा था। शनिवार रात लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे के पास फर्जी एनएसजी कमांडो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक खुद को एनएसजी कमांडो बताकर बस कंडक्टरों पर दबाव डालकर फ्री यात्रा करता था और रौब झाड़ता था। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने खुद को वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय महाराज का सुरक्षा कमांडो बताया और कहा कि उसे वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। युवक एनएसजी की वर्दी में था और वायरलेस हेडसेट लगाए हुए टहल रहा था।

संदेह होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, जिसमें उसकी सच्चाई सामने आई। आरोपी की पहचान तरया सुजान, जनपद कुशीनगर निवासी रंजन कुमार (22) पुत्र हरिलाल मद्धेशिया के रूप में हुई। उसने स्वीकार किया कि वह पुलिस विभाग में नहीं है। वह एनएसजी की वर्दी पहनकर बिना टिकट ट्रेन और बसों में यात्रा करता था, मॉल में मुफ्त मूवी देखता था और ढाबों पर बिना भुगतान खाना खाकर निकल जाता था। उसके पास से एक नकली पहचान पत्र और एक मेड इन इटली ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।