
मुख्यमंत्री गोवंश सहभागिता योजना में तेजी लाएं अधिकारी: डीएम
पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक,चारागाह की भूमि का विवरण व गोवंश संरक्षण योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों में तेजी लाई जाए। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से विभागीय योजनाओं की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने विशेष रूप से मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत गोवंश सुपुर्द पशुपालकों को समय से भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया, ताकि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हो और पशुपालक प्रोत्साहित हो सकें। साथ ही कुपोषण मिशन योजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी से समन्वय कर कुपोषित बच्चों की सूची प्राप्त कर सुपुर्दगी की कार्यवाही शीघ्र करने को कहा। उन्होंने गृहद गो संरक्षण केन्द्र कोपजंगल फेज-1 व फेज-2 में संरक्षित गोवंशों के समुचित भरण-पोषण हेतु प्रत्येक माह निर्धारित अवधि तक आवश्यक धनराशि की डिमांड समय से करने का निर्देश दिया। बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में 1.21 हेक्टेयर भूमि पर गोवंश के लिए हरे चारे की बुआई की गई है। शेष कब्जा मुक्त भूमि की मैपिंग कराकर ग्रामवार, विकासखण्डवार एवं तहसीलवार चारागाह भूमि का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
खड्डा एवं कप्तानगंज तहसीलों में कैटल कैचर की खरीद न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और तत्काल खरीद की कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विकास खंड पडरौना के अंतर्गत कोहरवलिया गो संरक्षण केंद्र के निर्माण कार्य की प्रतिदिन फोटो के माध्यम से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिया गया।बैठक में पशुओं की कुल संख्या, संरक्षित गोवंश, भूसा क्रय, पोल्ट्री, बकरी फार्म, पशु बीमा, नेशनल लाइव स्टॉक मिशन, वर्ल्ड फ्लू आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, डीसी मनरेगा राकेश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. रविन्द्र प्रसाद, डीएसओ, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित तमकुहीराज, पडरौना, सुकरौली, मोतीचक, कुबेरस्थान, पिपरा बाजार, बोदरवार आदि क्षेत्रों के अधिकारी उपस्थित रहे।