
वन महोत्सव में नवजातों को मिला ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और पौधा
सेवरही सीएचसी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। सामाजिक वानिकी प्रभाग कुशीनगर के तमकुही रेंज की ओर से बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेवरही में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी के साथ-साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की खास पहल यह रही कि 1 जुलाई 2025 को जन्मे नवजात शिशुओं को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और एक-एक पौधा उपहार में देकर जीवन की शुरुआत प्रकृति से जोड़ने का संदेश दिया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. असीम कुमार ने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुका है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाए और उसकी देखभाल करे। इस कार्यक्रम के माध्यम से नवजातों को पौधा देकर प्रकृति से उनका भावनात्मक जुड़ाव सुनिश्चित किया जा रहा है, जो एक सराहनीय प्रयास है। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोनिया जायसवाल ने कहा कि वृक्षारोपण शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में निरंतर जारी रहना चाहिए। जब हर व्यक्ति पेड़ को अपने परिवार का हिस्सा मानेगा, तभी हरियाली स्थायी होगी। अति विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनंजय तिवारी ने कहा कि “इस पहल को केवल एक कार्यक्रम न मानते हुए, इसे एक परंपरा बनाया जाए। जिस तरह एक नवजात के नाम पर पौधा रोपा गया, उसी तरह सभी माता-पिता को भी यह परंपरा अपनानी चाहिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश ब्याहुत एवं एडवोकेट मार्कण्डेय वर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए वन महोत्सव को केवल औपचारिक आयोजन न मानकर जनांदोलन बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। कार्यक्रम में रेंजर हरिकेश बहादुर नायक ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक वानिकी का उद्देश्य केवल पौधरोपण नहीं, बल्कि जनसहभागिता के माध्यम से हरियाली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, स्कूली बच्चे, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान सीएचसी परिसर में दर्जनों विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।