
सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कुशीनगर में भंडारे और सेवा कार्यों का आयोजन
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर मंगलवार को जनपद कुशीनगर में विविध सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी कार्यालय से लेकर पडरौना शहर के तिलक चौक तक नि:शुल्क भंडारे का आयोजन कर उनके दीर्घायु की कामना की गई। भंडारे का आयोजन पूर्व एमएलसी राम अवध यादव, सपा जिलाध्यक्ष, तथा पूर्व विधानसभा प्रभारी प्रत्याशी विजेंद्र पाल उर्फ बब्लू यादव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आमजन शामिल हुए। इस आयोजन का उद्देश्य सामाजिक समरसता और मानवीयता के संदेश को बढ़ावा देना था। तिलक चौक पर आयोजित भंडारे के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ पार्टी मुखिया के जन्मदिन को उत्सव का रूप दिया। सपा मुख्यालय को रंग-बिरंगे झंडों, गुब्बारों और पोस्टरों से सजाया गया था।
पूजा-पाठ, हवन और केक काटने के साथ-साथ समाजसेवा की गतिविधियां दिन भर चलती रहीं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने वृद्धाश्रमों में फल वितरण, बच्चों को कपड़े और किताबें बांटना, जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक जुड़ाव का परिचय दिया। भंडारे में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग से जुड़े लोगों की भागीदारी विशेष रूप से देखने को मिली। पूर्व एमएलसी राम अवध यादव ने इस मौके पर कहा यह आयोजन केवल एक जन्मदिन नहीं, बल्कि समाजवादी विचारधारा के साथ पीड़ित, वंचित, और शोषित वर्गों को एक मंच पर लाने का प्रयास है। कार्यक्रम में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुड्डू यादव, रूपेंद्र यादव, राम लखन यादव, निकेश यादव, संदीप यादव, लवकुश यादव, मोहम्मद आज़म, कृष्ण मोहन उर्फ खदेरु जायसवाल, अशोक उर्फ गुड्डू यादव सहित हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।