
कुशीनगर में सरकारी स्कूल के बच्चों को जबरन उठाकर प्राइवेट स्कूल में ले जाने का आरोप,कारवाई की मांग
प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा लिखित पत्र, संचालक पर लगाया गंभीर आरोप
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के दुदही ब्लॉक के ठाढीभार नौका टोला स्थित मॉडल प्राइमरी स्कूल में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बिना मान्यता के निजी विद्यालय के संचालक पर वहां पढ़ रहे बच्चों को जबरन उठाकर ले जाने का आरोप लगा।
स्कूल के प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने इस मामले में कड़ी आपत्ति जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायती पत्र में प्रधानाध्यापक ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि एक व्यक्ति ,जिसका विद्यालय मान्यता विहीन है, छात्रों को बहला-फुसलाकर और धमकी देकर जबरन सरकारी विद्यालय से अपने निजी स्कूल में ले जा रहा है। घटना के विरोध पर शिक्षकों को धमकी दी गई कि देख लेंगे, जिससे पूरे विद्यालय में दहशत का माहौल बन गया।
पत्र में कहा गया है कि यह व्यक्ति लंबे समय से गांव में भ्रम फैलाकर बच्चों को अपने निजी विद्यालय में ले जाने का प्रयास कर रहा है। इसकी सूचना पूर्व में भी मौखिक रूप से दी गई थी, लेकिन अब यह घटना खुलेआम हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय परिवार ने शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में यह भी बताया गया कि जब यह संचालक बच्चों को लेकर निकला, तब ग्रामीणों ने उसे रोका भी, लेकिन वह धमकाता हुआ चला गया। प्रधानाध्यापक द्वारा लिखित पत्र में विद्यालय के नाम, तिथि (01-07-2025), तथा ग्राम प्रधान के समर्थन सहित हस्ताक्षर भी दर्ज हैं। इसमें बीईओ को पूरी घटना से अवगत कराते हुए मांग की गई है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
उक्त सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा है कि बिना मान्यता के विद्यालय संचालित करना और बच्चों को जबरन उठाना कानूनन अपराध है। मामले में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है और जांच टीम को मौके पर भेजा जाएगा।