
कुशीनगर में प्रेमी युगल की जबरन कराई गई शादी,वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध मंझरिया देवी मंदिर परिसर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मंदिर में एकांत में बैठे प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई और ग्रामीणों ने प्रेमी युवक से जबरन युवती की मांग भरवा दी। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत सुकरौली निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिल मद्धेशिया का पुत्र अनमोल मद्धेशिया और गिदहा धनहा की रहने वाली किशोरी शालू के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों छिपकर मिलते थे। सोमवार को दोनों मंझरिया देवी मंदिर परिसर में एकांत में बैठे थे, तभी किसी ने सूचना देकर ग्रामीणों को बुला लिया। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पर एकत्र हो गए। मौके पर युवती की मां को भी बुला लिया गया।
हंगामे के बीच ग्रामीणों ने मंदिर से सिंदूर मंगाकर अनमोल से शालू की मांग भरवाई और पूरे मंदिर परिसर में “जय मंझरिया माता” के नारे गूंजने लगे। सूत्रों के मुताबिक, शालू नाबालिग है और अपने माता-पिता से अलग, मां के साथ किराए के मकान में रहती है। पहले वह बिसुनपुर ठूठी के पास, फिर तितला और अब सुकरौली बड़हया मार्ग पर अनमोल के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर रह रही थी। पिता शंभू शर्मा गुजरात में मजदूरी करते हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। वहीं, अनमोल के परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं। पिता अनिल मद्धेशिया ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटे की जबरन शादी कराना परिवार की प्रतिष्ठा पर कुठाराघात है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ उत्तेजित हो उठी और झड़प की स्थिति बन गई। किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में किया गया। वर्तमान में दोनों पक्ष हाटा कोतवाली में मौजूद हैं, जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है।