
कुशीनगर में गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ कलंकित,शिक्षक ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर हुआ फरार
पीड़ित पिता ने कुशीनगर पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, कटेया थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
लोकायुक्त न्यूज
(कुशीनगर)। गुरु और शिष्य का रिश्ता समाज में सबसे पवित्र और श्रद्धा से भरा माना जाता है, लेकिन तमकुही क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इस रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। आरोप है कि एक शिक्षक ने अपनी ही छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया। मामला तमकुही थानाक्षेत्र के एक महाविद्यालय से जुड़ा है, जहां स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा, जो बिहार निवासी है, 13 मई 2025 को पढ़ने गई थी। उसी कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक ने छात्रा को अपने साथ भगा ले जाने की साजिश रची और उसे लेकर फरार हो गया। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बालिग (18+) है, जबकि आरोपी शिक्षक की उम्र लगभग 45 वर्ष है। उन्होंने शिक्षक को शातिर किस्म का व्यक्ति बताते हुए संदेह जताया कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी न हो जाए। पीड़ित पिता का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तमकुही थाने, समउर चौकी और फिर पटहेरवा थाने के चक्कर लगाए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अंततः उन्हें कटेया थाना (जिला गोपालगंज, बिहार) में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी, जहां काफी निवेदन के बाद केस दर्ज किया गया। पिता ने तमकुही थाने की पुलिस पर लापरवाही और असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद उनकी बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित हो पाती। इस मामले में जब कॉलेज प्रशासन से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित शिक्षक ने मार्च 2024 में ही यह कहते हुए कॉलेज छोड़ दिया था कि उसे एनटीपीसी में नौकरी मिल गई है। कॉलेज प्रबंधन के अनुसार, छात्रा 13 मई को कॉलेज नहीं आई थी और शिक्षक का अब कॉलेज से कोई संबंध नहीं है। कटेया पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।