प्रधानमंत्री का ट्रांजिट विजिट: 20 जून को कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
लोकायुक्त न्यूज
कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून को कुशीनगर एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट के दौरान कुछ समय ठहरने की संभावना है। इसे लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप है और तैयारियों को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है। सुरक्षा से लेकर चिकित्सा तक की व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शासन से लेकर स्थानीय स्तर तक सतर्कता बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्णतः ट्रांजिट प्रकृति का होगा, लेकिन उनके ठहराव के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसे लेकर शासन गंभीर है। कुशीनगर एयरपोर्ट परिसर और मेडिकल कॉलेज में सेफ हाउस तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा और लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वास्थ्य विभाग को विशेष रूप से अलर्ट कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अनूप भास्कर, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के शाही को एयरपोर्ट और सेफ हाउस के लिए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी दी गई है। मेडिकल टीम की तैनाती, आवश्यक दवाओं, एंबुलेंस और आपात सेवाओं की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री के ट्रांजिट के दौरान संपर्क में आने वाले अफसरों, जनप्रतिनिधियों और मेडिकल टीम के सभी सदस्यों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार से इसी महीने दो बार यात्रा पर आएंगे। 20 जून को वे भारत गौरव ट्रेन की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि बिहार से लौटते समय प्रधानमंत्री कुछ समय के लिए कुशीनगर एयरपोर्ट पर ठहरेंगे। एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), खुफिया एजेंसियां और पुलिस बल के साथ संयुक्त समीक्षा की जा रही है। वीवीआईपी सुरक्षा के तहत सभी जरूरी प्रोटोकॉल लागू होंगे। कुशीनगर जिला प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर पूरी सतर्कता के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
बिहार चुनाव की रणनीति से भी जोड़ा जा रहा
प्रधानमंत्री का यह ट्रांजिट विजिट भले ही औपचारिक हो, लेकिन इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भी अहम माना जा रहा है। भाजपा संगठन भी सक्रिय हो गया है और इसे राजनीतिक दृष्टिकोण से गंभीरता से ले रहा है।