
उत्तर प्रदेश पुलिस में इरफान का हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर
लोकायुक्त न्यूज़
कुशीनगर।दुदही ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा जंगल नौगावा निवासी इरफान खान ने कड़ी मेहनत और संघर्ष के बल पर उत्तर प्रदेश पुलिस में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। उनके चयन की खबर से पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इरफान एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता गांव में एक छोटी सी परचून की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद इरफान ने कभी हौसला नहीं खोया और पढ़ाई में लगातार जुटे रहे। आज उनके इसी संघर्ष का फल है कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। चयन की सूचना मिलते ही पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया। परिजनों की आंखों में जहां गर्व के आंसू छलक उठे, वहीं ग्रामवासी मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई देने लगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नौशाद अली ने इरफान को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जताई। इरफान ने सभी ग्रामीणों, परिवार, गुरुजनों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खोभारी कुशवाहा, भाजपा नेता नवीन ओझा, सर्वेंद्र मदेशिया, सतेंद्र गोंड, जयप्रकाश ओझा, प्रमोद पवन, विंध्याचल निषाद समेत अनेक ग्रामीणों ने इरफान को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।