
मुख्यमंत्री योगी से मिले कुशीनगर विधायक पी.एन. पाठक, क्षेत्रीय विकास को लेकर रखी कई मांगें
जनहित और विकास योजनाओं को लेकर सीएम से की विस्तृत चर्चा
लोकायुक्त न्यूज
ब्यूरो,कुशीनगर। कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पी.एन. पाठक ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने अपने क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर मुख्यमंत्री से विस्तार से बातचीत की। विधायक पाठक ने क्षेत्र में आवश्यक विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़ी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाएगा। विधायक पी.एन. पाठक ने कहा, कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र का समग्र और सतत विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई परियोजनाओं पर चर्चा की गई है। इन पर जल्द कार्य शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद अब क्षेत्र के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। पाठक ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में कुशीनगर विधानसभा प्रदेश के आदर्श क्षेत्रों में शामिल होगा।