
एनएच-28 पर फाजिलनगर के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, बाल-बाल बचे चालक
मेडिसिन से भरा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरी दवाएं; प्रशासन ने हटवाया जाम
प्रदीप कुमार/लोकायुक्त न्यूज
फाजिलनगर (कुशीनगर)।
राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर फाजिलनगर पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बुधवार को दो ट्रकों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में किसी के जान-माल का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन एक ट्रक में लदी मेडिसिन की बोतलें सड़क पर बिखर गईं, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे, जिनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। एक ट्रक में भारी मात्रा में दवाइयां लदी थीं जो टक्कर के बाद पूरी सड़क पर फैल गईं। हादसे के कारण एनएच-28 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलते ही फाजिलनगर पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और तत्काल राहत कार्य शुरू कराया। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया गया। दुर्घटना में शामिल दोनों ट्रक चालकों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।