
मु० अरबाब लारी समेत 25 बच्चों ने पूरा किया हाफ़िज़ ए क़ुरआन कोर्स, भव्य समारोह में हुए सम्मानित
लोकायुक्त न्यूज
गोरखपुर। माउंट सीना अकेडमी, गोरखपुर द्वारा 25 हाफ़िज़ ए क़ुरआन बनने वाले बच्चों के सम्मान में ‘दस्तार सेरेमनी’ का भव्य आयोजन मंगलवार को इमामबाड़ा गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर बच्चों को दस्तार (पगड़ी) बांधी गई और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दस्तार सेरेमनी में उमड़ा जनसैलाब
समारोह में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे और बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। मुख्य अतिथि के रूप में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हक़ीमुद्दीन क़ासमी उपस्थित रहे। उन्होंने हाफ़िज़ बने बच्चों को मुबारकबाद दी और इस्लाम में कुरआन हिफ्ज़ करने के महत्व पर प्रकाश डाला।
माउंट सीना अकादमी के प्रयासों की सराहना
माउंट सीना अकादमी के डायरेक्टर मुफ़्ती मोतिउर रहमान और मैनेजर मुहम्मद सोहराब ने बताया कि अकादमी निरंतर ऐसे प्रयास कर रही है ताकि अधिक से अधिक बच्चे कुरआन हिफ्ज़ कर सकें। उन्होंने बताया कि इन 25 बच्चों ने कड़ी मेहनत और लगन से हाफ़िज़ ए क़ुरआन बनने का गौरव हासिल किया है।
सम्मानित किए गए हाफ़िज़ ए क़ुरआन बच्चों की सूची
- मोहम्मद रयान तबरेज
- मोहम्मद अरबाब लारी
- ओबैदुर्रहमान
- मोहम्मद ताल्हा
- अबू अनस
- मोहम्मद साद
- मोहम्मद अली
- अज़ान जिया
- मोहम्मद इमरान
- मोहम्मद इरफान
- अहमद शारिक अंसारी
- मोहम्मद हुजैफा
- हसन शोएब
- मोहम्मद जैद
- युसूफ शकील सिद्दीकी
- मोहम्मद हमज़ा
- असदुल्लाह
- मोहम्मद फहद
- उमर जफरुद्दीन
- मोहम्मद अब्दुल्लाह
- अबू हुजैफा
- हुजैफा सिद्दीक़ी
- अब्दुल्लाह
- मुहम्मद हुजैफा
- अब्दुर्रहमान
धर्मगुरुओं और समाजसेवियों ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर शहर के विभिन्न धर्मगुरु, समाजसेवी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। उन्होंने इन बच्चों की मेहनत और माउंट सीना अकादमी के प्रयासों की सराहना की।
इस समारोह के दौरान परिवार के सदस्यों और अन्य उपस्थित लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया। कार्यक्रम के अंत में विशेष दुआ कराई गई, जिसमें सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और उनकी कामयाबी के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई।