
लोकायुक्त संवाद
झाँसी। उत्तरप्रदेश के झांसी जनपद में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम गोपेश तिवारी ने उल्दन थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव में छापा मारा। छापे में होमगार्ड प्रेमनारायण के घर से 23 बोरी यूरिया बरामद हुई। प्रेमनारायण किराना की दुकान भी चलाता है।
प्रेमनारायण ने एसडीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि यह यूरिया रमाकांत पटेल की खेती के लिए मंगाई गई थी, जिसे उनका पुत्र बंटाई पर देखता है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।
एसडीएम ने बताया कि सूचना मिलने पर छापा मारा गया और कृषि विभाग को जांच के लिए सूचित कर दिया गया है। यदि यूरिया का अवैध भंडारण पाया जाता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम गोपेश तिवारी: “सूचना पर मौके पर जांच की गई। अवैध स्टॉक की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई होगी।”
प्रेमनारायण (निवासी रजपुरा): “यह यूरिया खेती के उपयोग के लिए लाई गई थी। निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।”
किराना दुकान का निरीक्षण करते हुए एसडीएम मऊरानीपुर।