
महाराजगंज में एक घर से निकले 18 कोबरा के बच्चे, दहशत में परिवार
धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता/लोकायुक्त न्यूज
ठूठीबारी (महाराजगंज)। जनपद के बुढाडीह कला गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक घर से एक के बाद एक 18 कोबरा सांप के बच्चे निकल आए। घर में सांपों की अचानक मौजूदगी से परिजन दहशत में आ गए और घर छोड़कर बाहर रहने को मजबूर हो गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने सभी सर्पों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। यह घटना सोमवार को उस समय सामने आई जब गांव निवासी अखिलेश कसौधन के घर से लगातार कोबरा प्रजाति के सांप के बच्चे निकलने लगे। घर के लोग तुरंत घर से बाहर निकल आए और स्थानीय निवासी अक्षय गुप्ता ने वन्यजीव रक्षक टीम को सूचना दी। सूचना पर वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी अपनी टीम के सदस्यों कुलदीप मौर्य व राजेश पटवा के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने सतर्कता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कुल 18 कोबरा सांप के बच्चों को पकड़कर सुरक्षित तरीके से मधवलिया रेंज के जंगल में छोड़ दिया। रेस्क्यू के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन टीम ने पूरी सावधानी से कार्य को अंजाम दिया।
वन्यजीव रक्षक रामबचन साहनी ने बताया कि समय पर सूचना मिलने से किसी बड़ी घटना को टाला जा सका। उन्होंने यह भी अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं में घबराने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना दें, जिससे जीवन की रक्षा की जा सके।